भाकियू की प्रदेश स्तरीय बैठक 5 जनवरी को जींद में होगी
चंडीगढ़, 3 जनवरी। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की एक महत्वपूर्ण प्रदेश स्तरीय बैठक आगामी 5 जनवरी 2026 (सोमवार) को सुबह 11 बजे जींद स्थित किसान भवन में आयोजित की जा रही है। यह बैठक प्रदेश के किसानों के ज्वलंत मुद्दों पर व्यापक चर्चा एवं आगे की आंदोलनात्मक रणनीति तय करने के उद्देश्य से बुलाई गई है।
भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में प्रदेश भर से भाकियू के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी संख्या में भाग लेंगे। बैठक में किसानों की वर्षों से लंबित समस्याओं पर गंभीर मंथन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश में हुए करीब 5000 करोड रुपए के धान घोटाले सहित संपूर्ण कर्ज मुक्ति, एमएसपी पर फसलों की खरीद की गारंटी का कानून, बिजली बिलों की बढ़ती मार, बीज बिल, किसानों पर बढ़ते उत्पादन खर्च, कृषि से जुड़े निजीकरण के खतरे सहित अन्य किसान विरोधी नीतियों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। इन मुद्दों पर सरकार के उदासीन रवैये के खिलाफ आगामी राज्यस्तरीय के आंदोलनों की रूपरेखा भी तय की जाएगी।
रतन मान ने कहा कि किसान आज लगातार महंगाई, कर्ज और सरकारी नीतियों के बोझ तले दबा हुआ है। सरकार द्वारा किसानों से जुड़े मूलभूत मुद्दों की अनदेखी की जा रही है, जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन किसानों के हक और सम्मान की लड़ाई को मजबूती से आगे बढ़ाएगी।
प्रदेश अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और किसान साथियों से अपील की कि वे इस बैठक में समय पर पहुंचकर अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। ताकि एकजुट होकर मजबूत निर्णय लिए जा सकें और आंदोलन को नई दिशा दी जा सके।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →