Weather Alert: हिमाचल के 6 जिलों में शीतलहर की चेतावनी
शिमला, 09 जनवरी,2026ः हिमाचल प्रदेश में बिना बारिश-बर्फबारी के कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग ने आज (शुक्रवार) भी ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और चंबा जिले में शीतलहर चलने का यलो अलर्ट जारी कर रखा है। लाहौल स्पीति के कुकुमसैरी में पारा -11.2 डिग्री, ताबो का -8.9 डिग्री, कल्पा -3.6, मनाली -1.4 डिग्री और सोलन में भी -1.8 डिग्री तक लुढ़क चुका है।
मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अगले छह दिन तक मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। इस दौरान कहीं पर भी बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान नहीं है। जाहिर है कि प्रदेशवासियों को अगले एक सप्ताह तक सूखी ठंड परेशान करती रहेगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →