सीएम मान का जालंधर दौराः प्रशासन अलर्ट, कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द
जालंधर, 10 जनवरी,2026ः मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आगामी 10 और 11 जनवरी के जालंधर दौरे को लेकर प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री के दो दिवसीय प्रवास के दौरान शहर की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के लिए नगर निगम कमिश्नर ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। शहर की साफ-सफाई, सड़कों की मरम्मत और अन्य नागरिक सुविधाओं का निरीक्षण किए जाने की संभावना है। प्रशासनिक आदेशों में स्पष्ट कहा गया है कि इन दो दिनों के भीतर नगर निगम का कोई भी अधिकारी या कर्मचारी बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। यदि कोई कर्मचारी पहले से छुट्टी पर है, तो उसे भी ड्यूटी पर रिपोर्ट करने के निर्देश दिए जा सकते हैं। इस फैसले का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मुख्यमंत्री के दौरे के समय यदि किसी तत्काल कार्रवाई या रिपोर्ट की आवश्यकता पड़े, तो संबंधित विभाग का अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →