लोहड़ी पर पतंग उड़ाने वालों के लिए ज़रूरी खबर, जाने बारिश होगी या नहीं?
चंडीगढ़, 11 जनवरी, 2026ः लोहड़ी के मौके पर पतंग उड़ाने वालों और आयोजनों की तैयारी कर रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार लोहड़ी पर बारिश की कोई संभावना नहीं है। विभाग का कहना है कि प्रदेश में 15 या 16 जनवरी के बाद ही बारिश होने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि 13 और 14 जनवरी को धुंध का असर ज्यादा रहेगा। उधर, शनिवार को प्रदेश के 10 जिलों में घना कोहरा, 5 जिलों में शीतलहर और 6 जिलों में कोल्ड डे रहा। अमृतसर में सबसे कम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →