हरियाणा: मंत्री के कार्यक्रम में बुलाई डांसर, Video Viral
नूंह: हरियाणा के नूंह में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा के कार्यक्रम में डांसर बुलाई गईं। यहां डांसर ने मंच से जमकर ठुमके लगाए। मंत्री महिपाल ढांडा को पिनगवां खंड के हिगनपुर गांव के राजकीय स्कूल में पहुंचना था। यहां उन्हें 1.37 करोड़ रुपए की लागत से बने स्कूल का उद्घाटन करना था। मंत्री के आने से पहले मंच पर जमकर अश्लील डांस हुआ।
आरोप है कि वार्ड नंबर 25 से जिला पार्षद तौफिक हिंगनपुर ने भीड़ जुटाने के लिए यहां मेवाती डांसर बुलाईं। इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। जैसे ही इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों ने आपत्ति जताई तो डांस प्रोग्राम रोक दिया गया। देर शाम ढांडा हिगनपुर गांव पहुंचे और स्कूल का उद्घाटन किया। हालांकि इस डांस को लेकर पार्षद और मंत्री का कोई बयान सामने नहीं आया।
Source- Dainik Bhaskar
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →