हरियाणाः कांग्रेस विधायक को मिली बम से उड़ाने की धमकी
झज्जर, 15 जनवरी,2026ः झज्जर की बादली क्षेत्र के कांग्रेस विधायक कुलदीप वत्स को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आरोपी ने विधायक को कॉल कर करीब 10 मिनट तक गंदी गालियां दीं। विधायक कुलदीप का कहना है कि आरोपी पहले संपत सिंह और दिग्विजय चौटाला को भी धमकी दे चुका है। इसे लेकर उन्होंने हरियाणा के 12 नेताओं ने नाम भी जारी किए हैं, जिन्हें धमकी मिल चुकी है। यह जानकारी खुद विधायक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के ज़रिए दी है।
विधायक वत्स ने कहा कि आरोपी ने मां-बहन की गालियां और बम से उड़ाने की धमकी दी। इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकियां मिल चुकी हैं, लेकिन कभी पुलिस को इसके बारे में नहीं बताया। इसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। पुलिस को भी इसकी रिकॉर्डिंग दे दी है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →