MP मलविंदर सिंह कंग ने PM मोदी को लिखा पत्र: सिख भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की
रवि जखू
चंडीगढ़, 18 जनवरी, 2026: आम आदमी पार्टी के MP मलविंदर सिंह कंग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक अहम खत लिखा है। इस खत में उन्होंने सिख गुरुओं के बारे में आपत्तिजनक कमेंट करने और फेक वीडियो के जरिए धार्मिक भावनाओं को भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।
मलविंदर सिंह कंग ने अपने खत में खुलासा किया है कि सिख गुरुओं के नाम पर सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे वीडियो पूरी तरह से फेक हैं, कांग ने कहा कि FSL (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) रिपोर्ट से साफ हो गया है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई थी और सिख समुदाय की इमेज खराब करने के लिए इसे तैयार किया गया था।
वीडियो में सिख गुरुओं के बारे में बहुत ही आपत्तिजनक और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था। कांग ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता कपिल मिश्रा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि कपिल मिश्रा ने जानबूझकर धार्मिक नफरत पैदा करने के लिए यह फेक वीडियो फैलाया।
MP के अनुसार, यह सिख गुरुओं के नाम पर सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने की एक सोची-समझी साजिश है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →