अमेरिका में बवाल: ट्रंप के खिलाफ सड़कों पर उतरी भीड़, वाशिंगटन में क्यों मचा हाहाकार?
Live Punjabi TV Bureau
वॉशिंगटन, 21 January 2026 : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल का पहला साल पूरा होते ही देश में हंगामा शुरू हो गया है। जहां व्हाइट हाउस में सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है, वहीं बाहर सड़कों पर लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। राजधानी वाशिंगटन डी.सी. से जो ताजा तस्वीरें सामने आई हैं, उन्होंने दुनिया भर का ध्यान खींचा है। लोग हाथों में पोस्टर लेकर राष्ट्रपति के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी कर रहे हैं।
ग्लोबल इमेज खराब होने का डर
सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारियों का कहना है कि मौजूदा सरकार ने अमेरिका को दुनिया से काट दिया है। एक प्रदर्शनकारी ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अमेरिका ने सालों की मेहनत से जो सद्भावना कमाई थी, ट्रंप की नीतियों ने उसे मिट्टी में मिला दिया है। लोगों का मानना है कि देश अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अकेला पड़ता जा रहा है, जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
पुराने दोस्तों से विश्वासघात के आरोप
विरोध का एक बड़ा कारण ट्रंप की 'टैरिफ नीति' भी है। लोगों ने आरोप लगाया कि इस नीति के कारण अमेरिका ने अपने पुराने सहयोगी देशों के साथ रिश्ते खराब कर लिए हैं। प्रदर्शनकारियों के मुताबिक, पिछले 50 सालों से जो देश अमेरिका के साथ खड़े थे, आज की सरकार ने उनके साथ विश्वासघात किया है। लोगों का कहना है कि राष्ट्रपति को न तो जनता की परवाह है और न ही दुनिया की।
तानाशाही नहीं चलेगी
इस प्रदर्शन के दौरान घरेलू मुद्दों पर भी सरकार को घेरा गया। मिनियापोलिस से लेकर ग्रीनलैंड तक हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए लोगों ने कहा कि पिछले एक साल में आजादी और भाईचारे पर हमले हुए हैं। प्रदर्शन में एक 'कठपुतली' (Puppet) का प्रतीक दिखाते हुए लोगों ने संदेश दिया कि अमेरिका में कोई राजा या तानाशाह नहीं हो सकता, यह लोकतंत्र है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →