Himachal Pradesh: पंचायत चुनाव से पहले किया जाएगा मंत्रिमंडल में फेरबदल; CM सुक्खू बोले -परफार्मेंस पर रहेगी नजर
बाबूशाही ब्यूरो
मनाली, 21 जनवरी 2025 : मनाली में विंटर कार्निवल की शुरुआत करते हुए सीएम सुक्खू। ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनाव से पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जाएगा। इसके अलावा मंत्रिमंडल में हर मंत्री की परफार्मेंस जांची जाएगी और उस हिसाब से उन्हें मंत्रिमंडल में स्थान भी दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने मनाली में पांच दिवसीय राष्ट्र स्तरीय विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करने के दौरान कहा कि सरकार के द्वारा अब जल्द ही मंत्रिमंडल में फेर बदलकर नए लोगों को भी जगह दी जाएगी। ऐसे में पंचायत चुनावों से पहले मंत्रिमंडल में फेरबदल कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा पेट्रोल और डीजल पर सेस लगाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि पंजाब और हरियाणा में तेल के दाम हिमाचल से अधिक हैं और सेस लगाने से भी सरकार को अधिक फायदा नहीं होगा, लेकिन इससे जो भी पैसा एकत्र होगा, उससे प्रदेश के गरीब परिवारों की मदद की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विदेशी सेब पर आयात शुल्क को लेकर भी प्रदेश के बागबानों में नाराजगी है। इस मुद्दे को उन्होंने केंद्र सरकार के समक्ष भी उठाया और केंद्र सरकार ने उनकी बात को प्रमुखता से सुना है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →