Himachal Pradesh: बिलासपुर DC ऑफिस का सीनियर असिस्टेंट अरेस्ट, दिल्ली से आई टीम ने कब्जे में लिया रिकार्ड
वीआईपी नंबर आबंटन में भी गड़बड़ आई सामने, सेंकड हैंड गाड़ियों को फर्स्ट दर्शाकर रजिस्टर्ड करता रहा कर्मचारी
बाबूशाही ब्यूरो
बिलासपुर, 21 जनवरी 2026 :
बिलासपुर में एसडीएम ऑफिस की रजिस्टे्रशन ऑफ लाइसेंसिंग अथॉरिटी (आरएलए) इस समय दिल्ली क्राइम ब्रांच की जांच के दायरे में आ गई है।
सेकंड और थर्ड हैंड गाडिय़ों की सेल-परचेज व सेकंड हैंड को फस्र्ट हैंड दर्शाकर आरएलए में रजिस्टर्ड करने और वीआईपी नंबर आबंटन में गड़बड़ी की आशंका को लेकर दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने बिलासपुर पहुंचकर उपायुक्त कार्यालय में तैनात एक कर्मचारी को हिरासत में लिया है और रिकार्ड साथ लेकर अपने साथ दिल्ली ले गई है। बताया जा रहा है कि सेकंड हैंड गाडिय़ों को फर्स्ट हैंड दर्शाकर रजिस्टर्ड किया गया है और दिल्ली क्राइम ब्रांच ने चोरी के लिए इस्तेमाल की गई गाड़ी को ट्रेस किया है, जो कि बिलासपुर आरएलए में रजिस्टर्ड है।
इस मामले का पटाक्षेप होने पर हड़कंप मच गया है। सूत्रों के अनुसार क्राइम ब्रांच द्वारा गिरफ्तार किया गया वर्तमान में उपायुक्त कार्यालय में बतौर सीनियर असिस्टेंट कार्यरत कर्मचारी कुछ समय पहले सदर बिलासपुर एसडीएम कार्यालय की आरएलए ब्रांच में डीलिंग हैंड पद पर कार्यरत था। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →