Himachal Pradesh : CM सुक्खू ने गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया तो होगा मानव हमला, DC शिमला की मेल पर धमकी
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 21 जनवरी 2025 :
हिमाचल प्रदेश के शिमला डीसी कार्यालय को मेल के जरिये गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की स्थिति में मानव बम हमला करने की धमकी मिली है। यह धमकी मिलने के बाद पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां चाैकस हो गई हैं। इस संबंध में थाना सदर में विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार डीसी कार्यालय शिमला की मेलआई पर canyoutextmeback@gmail.com से एक गुमनाम ईमेल प्राप्त हुआ। इस मेल में कहा गया कि अगर मुख्यमंत्री गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय झंडा फहराएंगे, तो मानव बम हमला होगा। पुलिस पूरे मामले की गहनता के जांच कर रही है।
उधर पुलिस का कहना है कि झूठी भ्रामक सूचना से भय का माहौल बनाया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार अनजान व्यक्ति ने इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से अफवाहें, झूठी जानकारी भेजी हैं, जिसका मकसद लोगों में डर या दहशत फैलाना था। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ईमेल के जरिए झूठी और भ्रामक सूचना फैलाकर जनता में भय का माहौल बनाने की कोशिश की गई। इस तरह की हरकत लोक शांति भंग करने के साथ देश की संप्रभुता, एकता और अखंडता के लिए भी गंभीर खतरा है। यह किसी की शरारत भी हो सकती है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →