लुधियाना CGST की बड़ी कार्रवाई : रियल एस्टेट डेवलपर से 10 करोड़ रुपये वसूले
लुधियाना, 21 जनवरी 2026: सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (CGST), लुधियाना के अधिकारियों ने एक बड़े रियल एस्टेट डेवलपर के खिलाफ चल रही जांच के दौरान 10 करोड़ रुपये की रकम बरामद की है।
यह जांच डेवलपमेंट के मकसद से लंबे समय की लीज़ पर ली गई ज़मीन के संबंध में रेल लैंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (RLDA) को दिए गए एडवांस लीज़ प्रीमियम पर रिवर्स चार्ज मैकेनिज़्म (RCM) के तहत गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (GST) का कथित तौर पर पेमेंट न करने से जुड़ी है। जांच का समय फाइनेंशियल ईयर 2022-23 से 2025-26 तक है।
जांच के दौरान, टैक्सपेयर ने अपनी GST देनदारी के बदले इलेक्ट्रॉनिक कैश लेजर के ज़रिए अपनी मर्ज़ी से 10 करोड़ रुपये जमा किए।
टैक्स कम्प्लायंस के लिए अच्छा माहौल बनाने की अपनी कोशिशों में, सेंट्रल GST, लुधियाना कई तरह के इंसेंटिव उपाय अपना रहा है, जिससे मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में अब तक 93 करोड़ रुपये का GST कलेक्शन हुआ है। मामले में आगे की जांच चल रही है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →