पंजाब में आज से मिलेगा 10 लाख का मुफ्त इलाज, 3 करोड़ पंजाबियों को होगा फायदा, पढ़ें..
Babushahi Bureau
मोहाली/चंडीगढ़, 22 जनवरी: पंजाब के लोगों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। पंजाब सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक ऐसा कदम उठाया है, जिससे हर पंजाबी को बड़ी राहत मिलेगी। आज से राज्य में 'मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना' की शुरुआत होने जा रही है, जिसके तहत लोगों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिलेगा। इस स्कीम का आगाज आज मोहाली में एक विशाल समारोह के दौरान मुख्यमंत्री भगवंत मान और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल करेंगे।
अमीर-गरीब का कोई चक्कर नहीं, सबको मिलेगा लाभ
इस स्कीम की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आय (Income) या उम्र की कोई सीमा नहीं रखी गई है। चाहे कोई मजदूर हो, किसान हो, सरकारी कर्मचारी हो या कोई बड़ा व्यापारी—हर वो शख्स जिसके पास पंजाब का आधार कार्ड और वोटर कार्ड है, इस स्कीम का हकदार होगा। सरकार के अनुमान के मुताबिक राज्य के 65 लाख परिवारों के करीब 3 करोड़ लोग इसके दायरे में आएंगे।
पूरे परिवार के लिए 10 लाख का कैशलेस कार्ड
सेहत मंत्री डॉ. बलबीर सिंह के मुताबिक इस योजना के तहत पूरे परिवार का एक साझा 'फ्लोटर कार्ड' बनाया जाएगा। इस कार्ड की लिमिट सालाना 10 लाख रुपये होगी। इसका मतलब है कि परिवार का कोई भी सदस्य बीमार होने पर इलाज करवा सकता है और सारा खर्चा इस कार्ड से कटेगा। मरीज को अस्पताल में अपनी जेब से एक रुपया भी नहीं देना पड़ेगा।
कहां और कैसे बनेगा कार्ड?
स्कीम लॉन्च होते ही रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हो जाएगा। लोग राज्य के 9 हजार से ज्यादा सेवा केंद्रों में जाकर अपना कार्ड बनवा सकते हैं। इसके अलावा अस्पतालों में भी कैंप लगाए जाएंगे। रजिस्ट्रेशन के लिए सिर्फ पंजाब का आधार कार्ड और वोटर कार्ड होना अनिवार्य है।
चंडीगढ़ के अस्पतालों में भी होगा इलाज
मरीजों की सुविधा के लिए सरकार ने सभी सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ 650 प्राइवेट अस्पतालों को भी इस स्कीम से जोड़ा है। खास बात यह है कि इलाज सिर्फ पंजाब ही नहीं, बल्कि चंडीगढ़ के अस्पतालों में भी करवाया जा सकेगा। इस योजना में दवाइयां, टेस्ट और दाखिल होने का सारा खर्चा शामिल है, हालांकि कॉस्मेटिक सर्जरी इसमें कवर नहीं होगी।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →