Himachal Pradesh: विक्रमादित्य सिंह बोले -नई तकनीक से बनेंगी गांवों की सड़कें, 2300 किलोमीटर लंबी सड़कों पर काम शुरु
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला, 22 जनवरी 2026 : हिमाचल प्रदेश में 2300 किलोमीटर लंबाई वाली और सडक़ों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए है। साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के चौथे चरण में हिमाचल सीमेंट ग्राउटेड बिटुमिनस मिक्स (सीजीबीएम) तकनीक को अनाएगा।
इसके लिए लोक निर्माण विभाग केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय को मंजूरी के लिए एक प्रस्ताव भेजेगा। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने राज्य सचिवालय में आयोजित पत्रकारवार्ता में यह खुलासा किया है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्य में प्रदेश में लोक निर्माण विभाग ने 2300 किलोमीटर लंबी और सडक़ों के निर्माण को लेकर तैयारी आरंभ कर दी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के चौथे चरण के तहत जिन सडक़ों का निर्माण और उन्नयन कार्य किया जाना है, उसमें सीजीबीएम तकनीक को अपनाने का प्रयास किया जाएगा।
खासकर सड़क के जिन हिस्सों में जलभराव होता है और शैड्डी एरिया में इस तकनीक के तहत काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस तकनीक की सबसे बड़ी खासियत यह है कि किसी भी मौसम में इसका उपयोग किया जा सकता है और 24 घंटों के भीतर इस पर वाहनों की आवाजाही शुरू की जा सकती है। इस तकनीक की दस वर्षों की वारंटी है और यह हिमाचल के लिहाज से बेहद फायदेमंद साबित हो सकती है। सरकार की ओर से केंद्र द्वारा सहयोग न देने के बयान को लेकर पूछे सवाल के जबाव में विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सभी चीजों को ध्यान में रखकर अगर डीपीआर बनाई जाती है तो मंजूरी मिलने में कोई दिक्कत नहीं होती। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →