Himachal: अब जानलेवा कैंसर से लड़ेगा हिमाचल, हमीरपुर में बनाए जा रहे कैंसर केयर सेंटर में होंगे 11 विभाग और 264 बेड
बाबूशाही ब्यूरो
हमीरपुर, 22 जनवरी 2026 :
हिमाचल सरकार ने जानलेवा कैंसर से लड़ने के लिए एक अलग कैंसर केयर सेंटर हमीरपुर मेडिकल कालेज में बनाने का फैसला किया है। इस केंद्र के बनने के बाद हिमाचल में कैंसर के मामले बढ़ने के कारणों पर भी रिसर्च हो पाएगी।
हमीरपुर मेडिकल कालेज में ही कैंसर केयर सेंटर के लिए पांच मंजिला भवन अलग से होगा। इसमें 264 बेड कैंसर रोगियों के लिए बनाए जा रहे हैं। ग्राउंड फ्लोर पर क्लिनिकल लैबोरेट्रीज, ओपीडी, फार्मेसी, एमरजेंसी वार्ड, न्यूक्लियर मेडिसिन ओपीडी और रजिस्ट्रेशन इत्यादि का प्रावधान होगा। राज्य के इस पहले कैंसर केयर सेंटर के लिए कुल 11 विभाग बनाने की अनुमति मंत्रिमंडल ने दी है। इन विभागों में मेडिकल ऑंकोलॉजी, सर्जिकल ऑंकोलॉजी, पेन पेलिएशन, न्यूक्लियर मेडिसिन, एनेस्थीसिया एंड क्लीनिकल केयर, आंकोलॉजी पैथोलॉजी, पीडियाट्रिक ऑंकोलॉजी, रेडियोलॉजी इमेजिंग, गायनी ऑंकोलॉजी, स्टेम सेल एंड बोन मैरो ट्रांसप्लांटेशन और रेडिएशन ऑंकोलॉजी शामिल किए गए हैं।
इन विभागों के लिए फैकल्टी और सीनियर रेजिडेंट में कुल 111 पद सृजित होंगे। कैबिनेट ने इस कैंसर केयर सेंटर के लिए नर्सिंग स्टाफ के 180 पद, पैरामेडिकल स्टाफ के 55 पद और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट से लेकर मिनिस्टरियल स्टाफ के 15 पद अलग से दिए हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →