CDSCO Drug Alert : हिमाचल प्रदेश में बनी दवाओं के 50 सैंपल फेल, CDSCO ने जारी किया ड्रग अलर्ट
बाबूशाही ब्यूरो
बद्दी (सोलन), 22 जनवरी 2026 : हिमाचल प्रदेश में बनी दवाओं के 50 सैंपल फेल हो गए हैं। केन्द्रीय दवा नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ड्रग अलर्ट जारी किया है। देश भर में दवाओं के कुल 167 सैंपल फेल हुए हैं। इसमें हिमाचल के सैंपल की संख्या 50 है।
जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें बीपी, हार्ट, बुखार, दर्द, बुखार, एलर्जी, किडनी व विटामिन की दवाएं शामिल हैं। ड्रग विभाग ने इसका कड़ा संज्ञान लेते हुए उन सभी उद्योगों को नोटिस जारी कर बाजार से स्टॉक रिकॉल करने के निर्देश जारी किए हैं।
जिन दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं उनमें सबसे अधिक संख्या प्रदेश के सबसे बड़ेे औद्योगिक क्षेत्र बद्दी की है। बद्दी में बनी दवाओं के 23 सैंपल फेल हुए हैं। इसी तरह नालागढ़ में बनी दवाओं के 7, सोलन की 6, जिला सिरमौर के कालाअम्ब व पावंटा साहिब औद्योगिक क्षेत्र की दवाओं के 11, ऊना के 1 तथा प्रदेश के सबसे पुराने औद्योगिक क्षेत्र परवाणू की दवाओं के 2 सैंपल फेल हुए हैं। इनमें एक उद्योग के 3 तथा 2 उद्योगों के दो-दो सैंपल फेल हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश में बन रही दवाओं के फेल हो रहे सैंपल की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। इससे हिमाचल प्रदेश की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर बहुत नुक्सान हो रहा है। देश की दवाओं का 30 फीसदी उत्पादन हिमाचल प्रदेश में हो रहा है। प्रदेश का सबसे बड़ा फार्मा हब बीबीएन है। 50 में से फेल हुए 30 दवाओं का उत्पादन बीबीएन में ही हुआ है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →