Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में आज वीरवार रात से बदलेगा मौसम, कल भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट
बाबूशाही ब्यूरो
शिमला/कुल्लू, 22 जनवरी 2026 : हिमाचल प्रदेश में वीरवार रात से मौसम बदलेगा। शुक्रवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है।
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से 27 जनवरी तक प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। मंगलवार रात को प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में रात का तापमान पांच डिग्री से कम दर्ज हुआ। हिमाचल में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक का दौर जारी है। बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के सभी क्षेत्रों में धूप खिली। ऊना में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 22 जनवरी की रात से व्यापक बारिश होने की संभावना है। 22, 26 और 27 जनवरी को राज्य में कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी होने का पूर्वानुमान है। 23 जनवरी को राज्य में ज्यादातर जगहों पर बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। इस दाैरान ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर भारी बारिश-बर्फबारी होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 23 जनवरी को ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व लाहाैल-स्पीति के लिए भारी बारिश-बर्फबारी, जबकि सोलन, सिरमाैर व मंडी के लिए बारिश के साथ भारी ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं शिमला व किन्नाैर जिले के लिए येलो अलर्ट है। 24 जनवरी को ऊंची पहाड़ियों पर एक-दो जगह पर हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। 25 जनवरी को राज्य में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →