Himachal Pradesh Breaking : चंडीगढ़–मनाली हाईवे पर दर्दनाक हादसा; 5 साल के बच्चे समेत 3 पर्यटकों की मौत, 3 घायल
Babushahi Bureau
कुल्लू, 22 जनवरी 2026 :
कुल्लू जिले में चंडीगढ़–मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। कुल्लू से करीब 10 किलोमीटर दूर बबेली क्षेत्र में पर्यटकों की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें 5 वर्षीय बच्चे सहित तीन पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार यह हादसा आईटीबीपी परिसर के मुख्य द्वार के समीप हुआ, जहां दिल्ली नंबर की पर्यटक कार अनियंत्रित होकर पोल और सड़क किनारे बने पैरापिट से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे में दिल्ली निवासी सोनिया (40), साक्षी (26) और देवांश (5) की मौत हो गई। वहीं सचिन, साहिल और अनिका गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तत्काल क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। हादसे की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक मदन लाल कौशल ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार या वाहन के नियंत्रण खोने की आशंका जताई जा रही है।
घटना के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात भी प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने स्थिति सामान्य होने पर बहाल कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दर्दनाक हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →