सोना-चांदी की कीमतों में आई गिरावट, जाने क्या है आज का रेट
नई दिल्ली, 22 जनवरी,2026ः भारतीय बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई। पिछले सत्र में रिकॉर्ड उच्च स्तर पर पहुंचने के बाद मुनाफावसूली, भू-राजनीतिक तनाव में कमी और अमरीकी डॉलर के मजबूत होने से यह गिरावट देखी गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी अनुबंध के लिए सोना आधा प्रतिशत नीचे आकर 1 लाख 52 हजार 168 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।
वहीं, मार्च अनुबंध के लिए चांदी भी .7 प्रतिशत से अधिक लुढ़ककर 3 लाख 16 हजार 175 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। इस बीच, सोने और चांदी के एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में भी आज 15 प्रतिशत से अधिक गिरावट आई।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →