Himachal to Set Up longest Zipline : धर्मशाला के नड्डी में बनेगा एशिया का सबसे लंबा एडवेंचर ज़िपलाइन, पर्यटन को मिलेगा नया रोमांचक आयाम
शशिभूषण पुरोहित
धर्मशाला, 22 जनवरी 2026 :
हिमाचल प्रदेश में पर्यटन और साहसिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की दिशा में प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है। कांगड़ा जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नड्डी (धर्मशाला) में एशिया का सबसे लंबा एडवेंचर ज़िपलाइन प्रोजेक्ट विकसित किया जाएगा। करीब 4.3 किलोमीटर लंबी इस ज़िपलाइन परियोजना पर लगभग ₹7.41 करोड़ की लागत आएगी।
हिमाचल प्रदेश के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को प्रदेश मंत्रिमंडल ने मंजूरी दे दी है। यह प्रोजेक्ट निजी क्षेत्र में विकसित किया जाएगा, जिसके लिए हिमाचल प्रदेश रोपवे एवं रैपिड ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई है।
पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार यह ज़िपलाइन प्रोजेक्ट नड्डी की प्राकृतिक सुंदरता, धौलाधार पर्वतमाला के मनोरम दृश्य और रोमांचक अनुभव को एक साथ जोड़ते हुए देश-विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का नया केंद्र बनेगा। ज़िपलाइन के माध्यम से पर्यटक ऊंचे पहाड़ों, घने जंगलों और घाटियों के ऊपर से गुजरते हुए अद्भुत प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकेंगे।
प्रदेश सरकार का मानना है कि इस परियोजना से न केवल पर्यटन को नया आयाम मिलेगा, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर भी सृजित होंगे। ज़िपलाइन संचालन, सुरक्षा व्यवस्था, तकनीकी रखरखाव और पर्यटक सेवाओं से जुड़े कई प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार पैदा होने की संभावना है।
परियोजना को आधुनिक सुरक्षा मानकों के अनुरूप विकसित किया जाएगा। इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की तकनीक, प्रशिक्षित स्टाफ और नियमित सुरक्षा ऑडिट की व्यवस्था होगी, ताकि पर्यटकों को सुरक्षित और यादगार अनुभव मिल सके।
सरकार का उद्देश्य इस तरह की एडवेंचर टूरिज़्म परियोजनाओं के माध्यम से धर्मशाला और आसपास के क्षेत्रों को सालभर पर्यटन गतिविधियों से जोड़ना है। इससे ऑफ-सीजन में भी पर्यटकों की आवाजाही बढ़ेगी और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि नड्डी पहले से ही सूर्योदय और सूर्यास्त के मनोरम दृश्यों, ट्रैकिंग और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध है। अब एशिया की सबसे लंबी एडवेंचर ज़िपलाइन के जुड़ने से यह क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय एडवेंचर टूरिज़्म मैप पर एक नई पहचान बनाने की ओर अग्रसर है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →