Himachal Pradesh: क्रैक एकेडमी ने जीएसएसएस डंगर के छात्रों को किफायती तरीके से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किया मार्गदर्शन
बाबूशाही ब्यूरो
बिलासपुर, 22 जनवरी 2026 :
बिलासपुर- गवर्नमेंट बॉयज़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल (जीएसएसएस) डंगर में कक्षा 9 से 12 के छात्रों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और करियर योजना को लेकर एक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। यह सेमिनार एड-टेक संस्था क्रैक एकेडमी की ओर से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को बताया गया कि जेईई मेन व एडवांस, एनडीए और नीट जैसी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी में आमतौर पर बाजार में लगभग दो लाख रुपये तक खर्च आता है। क्रैक एकेडमी ने जानकारी दी कि वह इन परीक्षाओं की पूरी तैयारी सामान्य स्कूल ट्यूशन के बराबर फीस में उपलब्ध करा रही है, ताकि आर्थिक कारणों से कोई छात्र पीछे न रह जाए।
सेमिनार को संबोधित करते हुए क्रैक एकेडमी के सीईओ और फाउंडर नीरज कंसल ने कहा कि हमारा मानना बहुत साफ है,शिक्षा किसी का विशेषाधिकार नहीं, बल्कि हर बच्चे का अधिकार है। हम चाहते हैं कि हर योग्य छात्र को, उसकी आर्थिक स्थिति चाहे जैसी भी हो, अच्छी पढ़ाई, मजबूत अवधारणात्मक समझ, नियमित मॉक टेस्ट और व्यक्तिगत मार्गदर्शन मिल सके। क्रैक एकेडमी में हम सिर्फ कक्षाएं नहीं चलाते, बल्कि छात्रों का भविष्य बनाते हैं।
इस अवसर पर छात्रों को समय रहते लक्ष्य तय करने और स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के तरीकों पर भी जानकारी दी गई। साथ ही, छात्रवृत्ति योजनाओं, फ्लेक्सिबल फीस व्यवस्था और आर्थिक सहायता से जुड़े विकल्पों के बारे में बताया गया। सेमिनार में बड़ी संख्या में छात्र मौजूद रहे और उन्होंने इसे उपयोगी बताया। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →