इंदौर के बाद अब यहां फैला 'जहरीला पानी'; 19 बच्चों समेत कई अस्पताल में भर्ती
Babushahi Bureau
इंदौर/महू, 23 January 2026 : इंदौर के भागीरथपुरा के बाद अब महू तहसील के पत्ती बाजार क्षेत्र में दूषित पानी ने कहर बरपाया है। पिछले 10-15 दिनों में 19 बच्चों सहित करीब 25 लोग पीलिया, टाइफाइड और अन्य बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। कई बच्चों की हालत इतनी गंभीर है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है।
नलों से आ रहा है बदबूदार पानी
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि नलों में गंदा, बदबूदार और मटमैला पानी आ रहा है। पानी इतना दूषित है कि उबालने के बाद भी बर्तनों की तली में गाद जम रही है। लोगों का आरोप है कि नर्मदा जल की पाइपलाइन नालियों के बीच से गुजर रही है, जिससे नालियों की गंदगी पीने के पानी में मिल रही है।
मामले की जानकारी मिलते ही SDM राकेश परमार और तहसीलदार विवेक सोनी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने एक घर से पानी मंगवाकर खुद पीकर उसकी स्थिति की जांच की। स्वास्थ्य विभाग की टीमें अब घर-घर पहुंचकर मरीजों के सैंपल ले रही हैं। चंदर मार्ग और मोतीमहल क्षेत्र में हालात सबसे ज्यादा खराब हैं।
विधायक ने दिए पाइपलाइन बाहर करने के निर्देश
देर रात विधायक ऊषा ठाकुर ने भी प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने रहवासियों से बात की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि यदि पेयजल पाइपलाइन नाली के अंदर है, तो उसे तुरंत बाहर करवाया जाए। उन्होंने लोगों से फिलहाल पानी उबालकर पीने की अपील की है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →