Himachal Pradesh: अटल टनल तक ही जा पाएंगे पर्यटक वाहन, हालडा उत्सव के चलते गुफा होटल से कोकसर की ओर वाहनों पर प्रतिबंध
बाबूशाही ब्यूरो
केलांग, 23 जनवरी 2026: बर्फबारी के दीदार की हसरत लिए मनाली आने वाले पर्यटक अब अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल तक ही जा पाएंगे। कोकसर पंचायत में हालडा उत्सव के चलते स्थानीय प्रशासन ने गुफा होटल से कोकसर की ओर जाने वाले सभी पर्यटक वाहनों पर प्रतिबंध लगा दिया है।
उप-मंडल दंडाधिकारी लाहौल एवं स्पीति कुनिका एकर्स ने बताया कि जिला लाहौल एवं स्पीति के ग्राम पंचायत कोकसर में 19.01.2026 को आयोजित की गई बैठक में पारित प्रस्ताव के अनुसार हाल्डा उत्सव का आयोजन 23 जनवरी 2026 से किया जाना निर्धारित है, जो लगभग एक माह तक चलेगा।
उत्सव के शांतिपूर्ण एवं सुचारू आयोजन, सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखने तथा जन-धन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 तथा मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, उप-मंडल दंडाधिकारी, केलांग, जिला लाहौल एवं स्पीति (हि.प्र.) कुनिका एकर्स द्वारा आदेश जारी किया गया है।
आदेशानुसार, गुफा होटल से ग्राम पंचायत कोकसर की ओर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही, विशेष रूप से पर्यटन गतिविधियों से संबंधित वाहनों, पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। इसके अतिरिक्त, गुफा होटल क्षेत्र एवं संपूर्ण ग्राम पंचायत कोकसर में लाउडस्पीकर के उपयोग पर भी सख्त प्रतिबंध लगाया गया है।
हालाँकि, यह प्रतिबंध सीमा सड़क संगठन (BRO) वाहनों तथा आपातकालीन सेवाओं जैसे एंबुलेंस, अग्निशमन सेवाएं, पुलिस वाहन एवं अन्य आवश्यक आपात सेवाओं पर लागू नहीं होंगे।
आदेश में कहा गया है कि सभी संबंधित विभागों, फील्ड अधिकारियों, प्रवर्तन एजेंसियों एवं आम जनता से अनुरोध है कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें। आदेश का उल्लंघन करने पर कानून के अनुसार दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह आदेश 23.01.2026 से आगामी आदेशों तक प्रभावी रहेगा। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →