Himachal Snowfall: Road Closed : लगातार बर्फबारी के चलते लाहौल-स्पीति में सभी सड़कें बंद, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
बाबूशाही ब्यूरो
केलांग (लाहौल-स्पीति), 23 जनवरी 2026 : जिले में लगातार हो रही भारी बर्फबारी और प्रतिकूल मौसम परिस्थितियों को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन बड़ा कदम उठाया है।
लाहौल-स्पीति पुलिस ने जिले की सभी सड़कों को अगले आदेश तक सभी प्रकार के वाहनों के लिए अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।
पुलिस द्वारा जारी रोड क्लोजर एडवाइजरी में आमजन से अपील की गई है कि वे जहां हैं वहीं सुरक्षित स्थान पर ठहरें, अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम सामान्य होने तक सतर्क रहें। बंद सड़कों पर किसी भी प्रकार की आवाजाही को जन सुरक्षा के हित में पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है।
लाहौल-स्पीति पुलिस ने स्पष्ट किया है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और किसी भी आपात स्थिति में पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। मौसम में सुधार और मार्गों की स्थिति का आकलन करने के बाद ही यातायात बहाल करने को लेकर आगे की सूचना जारी की जाएगी।
प्रशासन ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल आधिकारिक सूचनाओं का ही पालन करें। (SBP)
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →