ELECTION RESULT: JJP को झटका! दुष्यंत चौटाला पीछे (09:30AM)
चंडीगढ़, 08 अक्तूबर, 2024ः हरियाणा की हॉट सीट उचाना कलां में वोटों की गिनती जारी है, यहां जेजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला शुरूआती रुझानों में पीछे चल रहे हैं। यहां कांग्रेस की टिकट पर पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह और बीजेपी की टिकट पर देवेंद्र अत्री उनके सामने हैं।
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →