जींद से कृष्ण लाल मिड्डा ने तीसरी बार जीत हासिल की
जींद, 08 अक्तूबर, 2024ः जींद से भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल मिड्डा ने तीसरी बार जीत हासिल की है।मीडिया से बात करते हुए कृष्ण लाल मिड्डा ने कहा
देखिये मिड्डा परिवार की ये पांचवी बार जीत है और मैं धन्यवाद करूँगा जींद की जनता का, जिन्होंने तीसरी बार मुझे और दो बार मेरे पिता को लगातार जिताने का काम किया। इसके लिए मैं जींद की जनता का और उस परमपिता परमात्मा का और भारतीय जनता पार्टी का बहुत बहुत आभार करता हूँ और मुझे लगता है की जीन्द के सारे रिकॉर्ड टूट गए। दुबारा इन रिकार्डो को कोई छू नहीं पायेगा, सब उस माँ भगवती की कृपा है। हमारा कोई जादु नहीं और लोगों का प्यार और मोहब्बत और उस माँ भगवती की कृपा। भारतीय जनता पार्टी की जो पॉलिसीस थी उन पर लोगों ने आस्था जताने का काम किया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →