हरियाणा में ट्रक-कार की टक्कर, 4 लोगों की मौत, एक घायल
पानीपत, 12 अक्तूबर, 2024ः हरियाणा के पानीपत में शुक्रवार देर रात एलिवेटेड ब्रिज पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार 4 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। शवों को सिविल अस्पताल में पंचनामा भरकर मॉर्च्युरी में रखवा दिया गया है।पांचवें घायल दोस्त का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि इस दौरान गाड़ी को भी आग लग गई।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →