सीएम पद की शपथ लेने से पहले नायब सैनी ने गुरुद्वारा श्री नाडा साहिब में टेका माथा
बाबूशाही ब्यूरो
पंचकूला, 17 अक्तूबर, 2024ः हरियाणा में नायब सैनी आज दूसरी बार CM पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह करीब सवा 1 बजे पंचकूला के दशहरा ग्राउंड में होगा। इस दौरान उन्होने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मनोहर लाल बड़ोली के साथ पंचकूला स्थित नाडा साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका। उन्होने प्रदेश के समस्त परिवारजनों की खुशहाली और समृद्धि के लिए अरदास की।

नायब सैनी परिवार सहित माता मनसा देवी मंदिर भी पहुंचे थे। उन्होने यहां पूजा-अर्चना की। बता दें कि समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे। उनके साथ 18 राज्यों के मुख्यमंत्री भी शिरकत करेंगे।

राजनीतिक हस्तियों के अलावा खिलाड़ियों, उद्योगपतियों, डॉक्टरों, वकीलों और सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी समारोह में बुलाया गया है। कार्यक्रम में करीब 50 हजार लोग पहुंचेंगे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →