चंडीगढ़-पंजाब का प्रदूषण स्तर चिंताजनक! जारी हुआ ऑरेंज अलर्ट
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 24 अक्तूबर, 2024ः चंडीगढ़ सहित पंजाब में प्रदूषण का स्तर चिंताजनक स्थिति में पहुंच चुका है। चंडीगढ़ और पंजाब के अमृतसर व मंडी गोबिंदगढ़ में प्रदूषण का स्तर 200 एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) के पार हो चुका है। जिसके चलते यहां ओरेंज अलर्ट जारी हो चुका है। इसके अलावा जालंधन में एक्यूआई 170, खन्ना में 156, लुधियाना में 193, पटियाला में 151 और रूपनगर में एक्यूआई 110 दर्ज किया गया। यहां भी प्रदूषण को लेकर येलो अलर्ट जारी है।
लोगों को आ रही सेहत संबंधी परेशानियां
प्रदूषण के स्तर ने लोगों की सेहत पर असर डालना शुरू कर दिया है। आंखों में जलन की समस्याएं होनी शुरु हो गई हैं। वहीं दमा व सांस की बिमारी से ग्रस्त लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ चुकी हैं। लोगों में सांस की बिमारियां बढ़ी हैं।डॉक्टर्स लोगों को इस स्थिति में बाहर ना निकलने की सलाह दे रहे हैं। इतना ही नहीं, जरूरत पड़ने पर बाहर निकलने से पहले मास्क पहनने के लिए कहा जा रहा है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →