पंचकूला में डेंगू के 1093 मामले दर्ज:शहरी इलाकों में सबसे ज्यादा केस
पंचकूला, 26 अक्तूबर, 2024ः पंचकूला शहरी में डेंगू के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। इस साल पंचकूला में अब तक डेंगू के 1 हजार 93 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मामला पंचकूला शहरी से हैं।स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस बार जिले में डेंगू से तीन मौतें हो चुकी हैं, जिनमें से सभी शहरी क्षेत्र से हैं।
नगर निगम शहरी क्षेत्रों में नियमित फॉगिंग करवा रहा है। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतें यह काम संभाल रही हैं। पुलिस भी मच्छरों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चला रही है। स्वास्थ्य विभाग जरूरत पड़ने पर सेटेलाईट फॉगिंग भी करवा रहा है। साथ ही, डेंगू के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →