वायू प्रदूषण बनी चिंता का विषयः अमृतसर का AQI 260 पहुंचा
चंडीगढ़, 27 अक्तूबर, 2024ः पंजाब और चंडीगढ़ में जहां मौसम में बदलाव नज़र आ रहा है हल्की-हल्की ठंड महसूस हो रही है वहीं वायू प्रदूषण नई समस्या बनी हुई है। राज्य में वायु प्रदूषण का स्तर काफी बढ़ गया है, जो चिंता का विषय है। दूसरी ओर, पराली जलाने से रोकने में विफल रहने वाले 397 नोडल अधिकारियों और पर्यवेक्षकों को नोटिस जारी किए गए हैं। यह कार्रवाई पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने की है।
सुबह 5 बजे अमृतसर का AQI 260 दर्ज किया गया। मंडी गोबिंदगढ़ में AQI 211 दर्ज किया गया है। बठिंडा का AQI 123, जालंधर का AQI 169, खन्ना का AQI 136, लुधियाना का AQI 155, पटियाला का AQI 154 और रूपनगर का AQI 144 है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →