मान सरकार के प्रयास से लिफ्टिंग की प्रक्रिया ने पकड़ी तेज़ी
चंडीगढ़, 28 अक्तूबर, 2024ः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के निरंतर प्रयासों से राज्य में लिफ्टिंग की प्रक्रिया तेज़ी पकड़ ली है। पिछले कुछ दिनों में लिफ्टिंग में तीन गुना वृद्धि दर्ज की गई है।  लिफ़्टिंग का आँकड़ा 4 LMT के पार पहुंच गया है। 27 अक्तूबर (रविवार) को 4.13LMT लिफ्टिंग हुई है। आज यानि 28th अक्तूबर को 2288 मिलर्स  लिफ़्टिंग करेंगे।  लिफ़्टिंग का आँकड़ा 5 LMT के पार पहुँचने के आसार हैं। जिससे किसानों को राहत मिलने की उम्मीद है। बता दें कि धान की लिफ्टिंग को लेकर किसानों ने 4 हाइवे भी जाम किए थे। जिसके बाद से सरकार और किसानों के बीच बैठक हुई थी जिसके बाद किसानों ने हाइवे जाम ना करने का ऐलान किया था। हालांकि किसानों का यह भी कहना था कि यदि लिफ्टिंग ठीक तरह से ना हुई तो वह दोबारा हाइवे जाम करेंगे।
 
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →