हरियाणाः त्यौहारों के चलते रेलवे ने तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई
चंडीगढ़ः त्योहार के सीजन को देखते हुए रेलवे की तरफ से हरियाणा में तीन स्पेशल ट्रेनें शुरू की गई हैं। इनमें भिवानी-जयपुर, रेवाड़ी-रींगस के अलावा हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।
चलेंगी यह ट्रेनें
1. 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल ट्रेन
2. 09637/09638, रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन
3. 04723/04724 हिसार-पुणे स्पेशल ट्रेन
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →