चंडीगढ़ः ''किसी को भी बैग मिले तो ज़रूर बताना" हिमाचल के व्यक्ति ने ऑटो में खोया बैग
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 5 नवंबर, 2024: हमीरपुर के बड़सर तहसील के निवासी सुनील कुमार ने कुछ दिन पहले चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से सेक्टर 43 में चंडीगढ़ बस स्टैंड तक ऑटो-रिक्शा से यात्रा करते समय अपना बैग खो दिया।कुमार जो एक सिविल इंजीनियर हैं, ने चंडीगढ़ पुलिस और लोगों से अपने ग्रे रंग के बैग को खोजने में मदद करने की अपील की है। सुनील कुमार ने कहा, "जब मैं चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से सेक्टर 43 बस स्टैंड तक ऑटो से यात्रा कर रहा था, तब मेरा बैग खो गया। मैं जब ऑटो से उतरा, तो मेरा बैग ऑटो में ही छूट गया।" कुमार ने बताया कि बैग में कुछ कपड़े, लैपटॉप चार्ज और चाय के पांच पैकेट के साथ-साथ कुछ अन्य सामान भी था। उन्होंने अनुरोध किया, "अगर आपको बैग मिल जाए, तो कृपया इस नंबर 7807607945 पर संपर्क करें।"
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →