Himachal News : 500 करोड़ का लोन लेगी सरकार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की अनुमति के बाद लिया जाएगा कर्ज
बाबूशाही ब्यूरो, 08 नवंबर 2024
शिमला। हिमाचल सरकार ने फिर कर्ज लेने की तैयारी में है। सरकार ने दीपावली के कारण अक्तूबर के महीने में दो बार वेतन दिया है, क्योंकि त्योहारी सीजन के कारण 28 तारीख को वेतन और पेंशन देने का फैसला लिया गया था। इसमें एक वजह यह भी थी कि भारत सरकार ने भी दो महीने की किस्तें एक साथ दे दी थीं।
अब सरकार नवंबर महीने की सैलरी के इंतजाम में लग गई है। वीरवार को वित्त विभाग ने 500 करोड़ का लोन इसी हफ्ते लेने का फैसला किया है। इसके लिए रिजर्व बैंक आफ इंडिया से अनुमति ले ली गई है और खुली बोली के जरिए यह पैसा उठाया जाएगा। हालांकि इस लोन के बाद दिसंबर 2024 तक की अवधि की लोन लिमिट में सिर्फ 500 करोड़ ही अब बचे हैं।
भारत सरकार जनवरी से मार्च तक की आखिरी तिमाही के लिए अलग से लोन लिमिट देती है। इसलिए इस साल दिसंबर तक मिली 6300 करोड़ रुपए की लोन लिमिट का पूरा इस्तेमाल हो गया है।
लोन का पैसा खाते में आने के बाद पता चलेगा कि नवंबर महीने की सैलरी या पेंशन का भुगतान किस शेड्यूल के तहत होगा? हालांकि राज्य सरकार के लिए असल चुनौती अगले वित्त वर्ष की है, जिसमें रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट आधे से भी कम रह जाएगी। यही कारण है कि राज्य सरकार अगले वित्त वर्ष के बजट का फॉर्मेट भी बदलना चाहती है।
हिमाचल सरकार को हर महीने वेतन और पेंशन के लिए 2000 करोड़ खर्च करने होते हैं। एक साथ इतना पैसा होता नहीं, इसी कारण वेतन और पेंशन का शेड्यूल अलग-अलग करना पड़ा है। इसकी मुख्य वजह यह है कि सरकार एडवांस लोन पर ब्याज की अदायगी को बचाना चाहती है। (SBP)
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here →
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →