विधानसभा उपचुनावः पंजाब में दम दिखाएंगे केजरीवाल: करेंगे 2 रैलियां
चंडीगढ़, 09 नवंबर, 2024ः आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल आज (शनिवार) से पंजाब में उपचुनाव के लिए प्रचार शुरु करेंगे।केजरीवाल होशियारपुर की चब्बेवाल सीट और गुरदासपुर की डेरा बाबा नानक सीट पर रैलियां करेंगे।20 नवंबर को राज्य की बरनाला, गिद्दड़बाहा, चब्बेवाल और डेरा बाबा नानक सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। 23 नवंबर को रिजल्ट आएगा। AAP के लिए चारों सीटों पर अच्छा प्रदर्शन एक बड़ी चुनौती है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →