बिग ब्रेकिंग: कार्यसमिति ने सुखबीर बादल के इस्तीफे पर फैसला टाला
चंडीगढ़, 18 नवंबर 2024- अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर बादल के इस्तीफे के बाद आज अकाली दल की वर्किंग कमेटी की अहम बैठक हुई. कार्यसमिति ने इस्तीफे पर अहम फैसला लेते हुए कहा कि, आज की बैठक में इस्तीफे को लेकर विचार हुआ, लेकिन अब जिला और विधानसभा क्षेत्र स्तर की बैठकें कर इस पर फैसला लिया जाएगा.
सुखबीर के इस्तीफे के बारे में मीडिया को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने कहा कि अब जिला और निर्वाचन क्षेत्र स्तर की बैठकें होंगी और बैठकों के बाद ही इस्तीफे पर कोई फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज की बैठक में सुखबीर के इस्तीफे को लेकर ही चर्चा हुई, लेकिन अभी तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है.
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →