ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ए मस्किन ने गुरबाणी की बेअदबी पर सिंह साहिबों को घेरा, कही बड़ी बात
चंडीगढ़, 4 दिसंबर 2024: तख्त श्री पटना साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ए मस्किन, श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ने शौचालयों की सफाई की सेवा के दौरान अकाली नेताओं के गले में गुरबाणी के श्लोक डालकर गुरबाणी के अपमान पर ज्ञानी रघबीर सिंह, तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह और तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार ज्ञानी। सुलतान सिंह ने घेरा है और कहा है कि जत्थेदार साहिबों को अपनी इस बड़ी गलती के लिए पश्चाताप करना चाहिए. उन्होंने कहा कि गुरबाणी का बहुत बड़ा अपमान हुआ है, जिसके लिए श्री अखंड पाठ साहिब को भी संरक्षित किया जाना चाहिए.
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →