चंडीगढ़: दिलजीत के शो में 2400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे
चंडीगढ़, 13 दिसंबर, 2024 :
इस दौरान चंडीगढ़ प्रशासन की ओर से ट्रैफिक प्रबंधन और अन्य उपाय बताए गए. प्रशासन ने बताया कि प्रदर्शन के लिए 2400 पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है. इसके अलावा प्रबंधकों की निजी सुरक्षा भी होगी. शो में आवाज से लेकर कई चीजों पर सवाल-जवाब हुए. . एग्जीबिशन ग्राउंड सेक्टर 34 चंडीगढ़ जहां दिलजीत दुसांझ कल परफॉर्म करेंगे, सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए घटनास्थल के पास सैकड़ों पुलिसकर्मी देखे जा सकते हैं। साथ ही विशाल मंच भी लगभग तैयार है जहां दिलजीत गाना गाएंगे. प्रकाश एवं ध्वनि की व्यवस्था की जा रही है। एसएसपी चंडीगढ़ कंवरदीप कौर समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौके पर सिपाहियों को प्रदर्शन के प्रबंधन के बारे में जानकारी देते दिखे।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →