सिंगर दिलजीत दोसांझ के चंडीगढ़ में लाइव कॉन्सर्ट को लेकर हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ दी अनुमति
रमेश गोयत
चंडीगढ़, 13 दिसम्बर। पंजाब के मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ के 14 दिसंबर 2024 को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 ग्राउंड में होने वाले लाइव कॉन्सर्ट को लेकर हाईकोर्ट ने शर्तों के साथ अनुमति दे दी है। इससे कॉन्सर्ट के आयोजन का रास्ता साफ हो गया है।
हाईकोर्ट ने आयोजकों को यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कार्यक्रम के दौरान कोई भी कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े। इसके साथ ही, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम और ट्रैफिक प्रबंधन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
चंडीगढ़ पुलिस ने भी इस आयोजन को लेकर विशेष तैयारियां की हैं। डीजीपी और एसएसपी की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में ट्रैफिक व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा उपायों पर चर्चा की गई। इससे पहले, हाल ही में करन औजला के शो में हुई अव्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने इस बार अतिरिक्त सतर्कता बरतने का फैसला किया।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →