पंजाब में आतंकी हमले का अलर्ट: एनआईए ने भेजी रिपोर्ट
चंडीगढ़: राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब पुलिस के साथ एक रिपोर्ट साझा की है. जिसमें दावा किया गया है कि पंजाब को आतंकी हमलों से भड़काने की साजिश रची जा रही है. इसमें सबसे पहला निशाना पंजाब के पुलिस थाने होंगे. क्योंकि इससे पहले भी पंजाब में करीब पांच पुलिस स्टेशनों पर ग्रेनेड और आईईडी हमले हो चुके हैं.
जिसके बाद से एनआईए पंजाब पर नजर रख रही थी. एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि खालिस्तानी आतंकवादी 1984 में इस्तेमाल किए गए डेड ड्रॉप मॉडल की तर्ज पर हमले कर रहे हैं। 1984 की तरह पंजाब को फिर से दहलाने की कोशिश की जा रही है. इसको लेकर केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं.
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →