चंडीगढ़-पंजाब के 11 जिलों में कोल्ड-वेव का अलर्ट
चंडीगढ़, 17 दिसंबर, 2024ः पंजाब और चंडीगढ़ के लोगों को अभी 20 दिसंबर तक ठंड से राहत मिलती नहीं दिख रही है। यहां शुक्रवार तक कोल्ड-वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। ये अलर्ट चंडीगढ़ के अलावा पंजाब के 11 जिलों के लिए जारी किया गया है। इसके अलावा पंजाब में आज धुंध का असर भी देखने को मिलेगा। गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, जालंधर, कपूरथला और होशियारपुर में घनी धुंध को लेकर भी चेतावनी जारी की गई है। पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, पंजाब का तापमान लगातार गिर रहा है और पाला पड़ने की भी संभावनाएं हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →