किसानों का रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक पर जुटे अन्नदाता
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 18 दिसंबर, 2024ः शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज 3 घंटे के लिए ट्रेनें रोकी जा रही हैं। कई जगहों पर किसानों के साथ महिलाएं भी झंडा लेकर ट्रैक पर डटी हुई हैं।
अमृतसर, जालंधर और होशियारपुर में सबसे धरने दिए जा रहे हैं। रेल रोको आंदोलन का ऐलान 14 दिसंबर को किसान नेता सरवण पंधेर ने किया था। जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन भी काफी संख्या में किसान जुटे हुए हैं। इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि डल्लेवाल जैसे लोग अपने आप में एक मिसाल हैं।
अमृतसर के कई रेल फाटकों पर आज किसान धरना देने बैठे हैं। अमृतसर के देवीदासपुरा, ब्यास, पंधेर कलां, कत्थू नंगल, रमदास, जहानगीर, झंडे और रेलवे स्टेशन पर किसानों की अलग-अलग जत्थेबंदियां 12 से 3 बजे तक रेल को रोकने के लिए बैठी हैं।लुधियाना के साहनेवाल स्थित रेलवे स्टेशन पर किसान पहुंच गए हैं। वह यूनियन के झंडे लेकर रेलवे ट्रैक पर बैठ गए हैं। साथ ही अपना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →