Weather Alert: पंजाब में बढ़ेगी और ठंड, बारिश के भी बने आसार
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़ः पंजाब में शीतलहर के बाद अब कोहरे ने परेशान करना शुरू कर दिया है। 25 दिसंबर तक पंजाब में कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।अलर्ट के अनुसार पंजाब के अमृतसर, तरनतारन, लुधियाना, बरनाला और बठिंडा में कोहरा छाए रहने के आसार हैं। जबकि 26 की रात से पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है।वहीं, पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर भी एक और चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। जिसके बाद अनुमान है कि आज पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा के मैदानी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
इसके साथ ही 26 दिसंबर की रात से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। जिसके बाद 26 दिसंबर को एक-दो स्थानों पर और 27 दिसंबर को पूरे पंजाब में बारिश के आसार हैं।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →