पंजाबः 17 जिलों में धुंध और कोल्ड वेव का अलर्ट, बारिश-ओलावृष्टि के आसार
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़ः पहाड़ों पर बर्फबारी के बाद पंजाब-चंडीगढ़ में एक बार फिर ठंड ने जोर पकड़ लिया है। बीते 24 घंटों में पठानकोट में 5.4 एमएम, बठिंडा में 8.4, फतेहगढ़ साहिब में 2.5, फिरोजपुर में 2 एमएम बारिश दर्ज की गई। जबकि अन्य जगहों पर भी बादल बूंदाबांदी से लेकर 2 एमएम तक बरसे। पंजाब के 17 जिलों में कोल्ड वेव और धुंध का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें कई इलाकों में कोहरे की भी चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, जालंधर, कपूरथला, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर और लुधियाना में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी है। वहीं, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और लुधियाना में धुंध को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
26 दिसंबर की रात से पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा। जिसका असर उत्तर भारत से मध्य भारत तक देखने को मिलेगा। इस विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ-साथ मैदानी इलाकों में तीन दिन 26 से 28 दिसंबर तक बारिश की संभावनाएं जताई गई हैं। इतना ही नहीं, 27 दिसंबर को पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में तेज बारिश के साथ-साथ ओलावृष्टि होने को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →