ओपी चौटाला की अस्थि कलश यात्रा का आखिरी दिन, 31 तारीख को होगी रस्म पगड़ी
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़, 29 दिसंबर, 2024ः हरियाणा के 5 बार CM रहे ओपी चौटाला की अस्थि कलश यात्रा का आज रविवार को आखिरी दिन है। यात्रा सुबह 9 बजे से पानीपत के PWD रेस्ट हाउस से शुरू होगी, जो 8 जिलों को कवर करते हुए पंचकूला में खत्म होगी। तीसरे दिन यात्रा सभी 22 जिले कवर कर लेगी।उनकी रस्म पगड़ी और श्रद्धांजलि सभा 31 दिसंबर को चौधरी देवीलाल स्टेडियम, सिरसा में होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →