नवकिरण सिंह एडवोकेट ने आवारा पशुओं को लेकर याचिका दायर की
चंडीगढ़: अधिवक्ता नवकिरण सिंह ने आवारा पशुओं को लेकर अदालत में याचिका दायर की है। उन्होंने कहा कि आज मैंने पंजाब राज्य मानवाधिकार आयोग में एक जनहित याचिका दायर कर पंजाब और चंडीगढ़ में आवारा पशुओं और आवारा कुत्तों की समस्या को रोकने के आदेश देने की मांग की है। मैंने पंजाब राज्य से जानकारी एकत्र की थी और पाया था कि गौ उपकर के अंतर्गत भारी मात्रा में धनराशि एकत्र करने के बावजूद, पंजाब राज्य मवेशियों की समस्या से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने में विफल रहा है। उम्मीद है कि वे इस संबंध में कुछ सार्थक कार्य कर सकेंगे।
					
								
								
								  Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज  →