कनाडा विशेष: हरदीप निज्जर के हत्यारों की जमानत की पुष्टि नहीं: खबर ही फेक निकली
खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर के हत्यारों की जमानत का मामला: कनाडाई मीडिया ने भारतीय खबर को मनगढ़ंत और झूठा बताया
बाबूशाही न्यूज नेटवर्क
वैंकूवर/चंडीगढ़, 10 जनवरी, 2025: खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के चारों आरोपियों की जमानत को लेकर सोशल मीडिया और भारतीय मुख्यधारा के मीडिया में काफी चर्चा रही और यह आज भी अखबारों की सुर्खियों में है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हुई है। कनाडाई मीडिया ने इन खबरों को केक बताया है। सीबीसी न्यूज ने एक लंबी रिपोर्ट में भारतीय मीडिया में प्रकाशित उस खबर को झूठा और मनगढ़ंत बताया है, जिसमें दावा किया गया था कि खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के चारों आरोपियों को जमानत मिल गई है।
सीबीसी न्यूज ने कई भारतीय मीडिया घरानों के नाम प्रकाशित करते हुए दावा किया है कि इन मीडिया घरानों ने झूठी खबरें प्रकाशित की हैं। सीबीसी ने ब्रिटिश कोलंबिया अभियोजन सेवा की एन सेमोर का बयान प्रकाशित किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि यह सच नहीं है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के चारों आरोपियों को जमानत मिल गई है। चारों आरोपी फिलहाल हिरासत में हैं और उन्हें जमानत नहीं मिली है। सीबीसी की खबर के मुताबिक, भारतीय मीडिया में छपी खबर दरअसल कनाडा के सोशल मीडिया पर आई कुछ गलत सूचनाओं पर आधारित है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →