पंजाब में और बढ़ेगी ठंड, जानें मौसम का हाल
बाबूशाही ब्यूरो
चंडीगढ़: पंजाब-चंडीगढ़ में आज कोहरे के कारण ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यहां दृश्यता 50 मीटर से कम रहने की उम्मीद है। ठंड बढ़ने का भी डर है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान पंजाब के आसपास सक्रिय हुए दो पश्चिमी विक्षोभ के कारण कई इलाकों में बारिश हुई।
इसके साथ ही दो दिन बाद एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। मौसम विभाग ने आज पंजाब के 11 जिलों अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मनसा, संगरूर, पटियाला और मलेरकोटला में घने कोहरे और शीतलहर को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Click to Follow हिन्दी बाबूशाही फेसबुक पेज →