← GO BACK
Haryana: ड्रॉप आउट 31068 बच्चों के लिए बनेंगे 1243 स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर
चंडीगढ़, 16 सितंबर,2024ः हरियाणा में ड्रॅाप आउट 7 से 14 साल तक के 31068 विद्यार्थियों को फिर से शिक्षा की धारा से जोड़ने के लिए 1243 स्पेशल ट्रेनिंग सेंटर (एसटीसी) बनाए जाएंगे।इसके लिए 6 माह तक वॉलंटियर नियुक्त किए जाएंगे। विद्यार्थियों को मुख्यालय की ओर से निशुल्क स्टेशनरी का सामान भी उपलब्ध करवाया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने एसटीसी के लिए 8.87 करोड़ रुपये का बजट जारी करने का फैसला लिया है। शिक्षा की धारा से कटे विद्यार्थियों को फिर से जोड़ने के लिए शिक्षा निदेशालय अहम कदम उठा रहा है।
← Go Back
←Go Back